तमाम तनावों एवं आशंकाओं के बीच भी सभी गोरे निवासियों ने फसल घर लाने का सदियों पुराना पारम्परिक उत्सव मनाया, जिसके लिए बारी-बारी से वे एक-दूसरे के केबिन में एकत्र हुए। लाफायेट स्मिथ, जो दक्षिणी मिसौरी से आये हुए थे, अच्छे वायलिन-वादक थे। उनका केबिन वाकर के केबिन के पूरब में तीन मील की दूरी पर था। सभी उत्सवों में उन्होंने बढ़िया वायलिन बजाया और उनकी धुनों ने थोड़ी देर के लिए ही सही, मनहूस ढम-ढम आवाजों को भूलने में मदद की।
हैलोवीन नजदीक आ रहा था। निवासियों ने इस अवसर पर फिर एकत्र होकर उत्सव मनाने का फैसला किया। देखा जाय, तो मृत आत्माओं के साथ सम्पर्क स्थापित करने वाला यह त्यौहार कृषि-त्यौहारों से पुराना है। किसी जमाने में इसे गोपनीय रूप से घने जंगलों में मनाया जाता होगा, पर अब रंग-बिरंगे भूतिया मुखौटों के साथ इसे मौज-मस्ती भरे उत्सव के रूप में मनाया जाता है। हैलोवीन गुरूवार को पड़ रहा था, तय हुआ कि बस्ती का पहला हैलोवीन पूरे हो-हंगामे के साथ डेविस लोगों के केबिन में मनाया जायेगा।
Write a comment ...